आईटी कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजों ने कुछ उम्मीद जगाई है। खासकर अमेरिका में बैकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस सेगमेंट (बीएफएसआई) में कंपनियां खर्च बढ़ा रही हैं। तो क्या इसका आईटी शेयरों पर अच्छा असर पड़ेगा? एनालिस्ट्स का कहना है कि अभी अनुमान लगाने में हमें जल्दबाजी नहीं करना चाहिए। हालांकि, स्थितियां अनुकूल दिख रही हैं।