Bajaj Housing Finance Share Price: बजाज ग्रुप की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर आज 114 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुए। धमाकेदार लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों की खरीदारी और बढ़ी और उछलकर यह 10 फीसदी के अपर सर्किट पर चला गया। इसके आईपीओ को भी 3.24 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली मिली थी और अब इसकी स्टॉक मार्केट में धमाकेदार शुरुआत ने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। उछलकर BSE पर यह 164.99 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 70 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। इसके 6560 करोड़ रुपये के आईपीओ को ओवरऑल 67 गुना से अधिक बोली थी।
