Shrimp farming stocks: झींगा पालन और जलीय कृषि (aquaculture) से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आज 16 दिसंबर को शानदार तेजी देखी गई। इस दौरान अवंती फीड्स और किंग्स इंफ्रा वेंचर्स के शेयर 5 से 7 फीसदी तक चढ़ गए। दरअसल, एक्सपोर्ट ग्रोथ की उम्मीदों के बीच इन शेयरों में खरीदारी हो रही है। अवंती फीड्स के शेयरों में आज 7.14 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 664.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, किंग्स इंफ्रा वेंचर्स में भी 6.58 फीसदी की तेजी आई है और यह 153 रुपये के भाव पर पहुंच गया है।
