Get App

Shrimp Farming Stocks: झींगा पालन से जुड़े शेयर बने रॉकेट, Avanti Feeds, Kings Infra में 7% तक की मजबूत रैली

Shrimp Farming Stocks: अवंती फीड्स के शेयरों में आज 7.14 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 664.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, किंग्स इंफ्रा वेंचर्स में भी 6.58 फीसदी की तेजी आई है और यह 153 रुपये के भाव पर पहुंच गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2024 पर 3:14 PM
Shrimp Farming Stocks: झींगा पालन से जुड़े शेयर बने रॉकेट, Avanti Feeds, Kings Infra में 7% तक की मजबूत रैली
झींगा पालन और जलीय कृषि (aquaculture) से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आज 16 दिसंबर को शानदार तेजी देखी गई।

Shrimp farming stocks: झींगा पालन और जलीय कृषि (aquaculture) से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आज 16 दिसंबर को शानदार तेजी देखी गई। इस दौरान अवंती फीड्स और किंग्स इंफ्रा वेंचर्स के शेयर 5 से 7 फीसदी तक चढ़ गए। दरअसल, एक्सपोर्ट ग्रोथ की उम्मीदों के बीच इन शेयरों में खरीदारी हो रही है। अवंती फीड्स के शेयरों में आज 7.14 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 664.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, किंग्स इंफ्रा वेंचर्स में भी 6.58 फीसदी की तेजी आई है और यह 153 रुपये के भाव पर पहुंच गया है।

क्या है इस तेजी की वजह?

दरअसल, वेनेजुएला के इंटीरियल एंड जस्टिस मिनिस्टर डियोसडाडो कैबेलो ने कहा कि वे तख्तापलट की साजिश के सिलसिले में वेनेजुएला की सबसे बड़ी झींगा-पालन कंपनी ग्रुपो लैमर के मालिक पर छापेमारी कर रहे हैं। इस साजिश में झींगा उद्योगपति और ग्रुपो लैमर के मालिक जोस एनरिक रिनकॉन भी आरोपी हैं। इसका अमेरिका और यूरोपीय संघ को भारत से किए जाने वाले निर्यात पर असर पड़ने की संभावना है। मनीकंट्रोल ने अभी तक इस घटना की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की है। झींगा वेनेजुएला के सबसे बड़े निर्यातों में से एक है और ग्रुपो लैमर अपने उत्पादन का 80 फीसदी यूरोप को भेजता है।

इस वर्ष की शुरुआत में एक अन्य झींगा उत्पादक Ecuador ने कथित तौर पर अमेरिका को अधिक सप्लाई की थी, जो एक प्रमुख सी-फूड कंज्यूमिंग इकोनॉमी है। अक्टूबर में US डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स ने देश से झींगा आयात पर शुल्क कम करने का फैसला किया था, लेकिन एसएंडपी ग्लोबल ने बाजार स्रोतों का हवाला देते हुए बताया कि मूल्य वार्ता अभी भी मुश्किल बनी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें