शुक्रवार 27 अक्टूबर का दिन श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (Shriram Finance Ltd) के लिए बेहद अच्छा साबित हुआ। कंपनी के शेयर में 13 प्रतिशत तक की तेजी आई और 52 सप्ताह का उच्च स्तर हिट हुआ। इसके पीछे अहम वजह रही सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी की अच्छी परफॉरमेंस। इसके चलते शुक्रवार सुबह शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 1853.90 रुपये और एनएसई पर 1,851 रुपये पर खुला। जल्द ही शेयर ने बीएसई पर पिछले बंद भाव से करीब 10 प्रतिशत और एनएसई पर करीब 13 प्रतिशत की तेजी दर्ज करते हुए क्रमश: 1,977.40 रुपये और 2,029.70 रुपये का मार्क छुआ। ये लेवल बीएसई और एनएसई पर शेयर के 52 सप्ताह के उच्च स्तर हैं।
