Shriram Finance Stock Split: दिग्गज NBFC श्रीराम फाइनेंस 5:1 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। इसके तहत कंपनी का 10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में टूट जाएगा। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 10 जनवरी 2025 है। कंपनी पहली बार स्टॉक स्प्लिट कर रही है। इसकी घोषणा 25 अक्टूबर 2024 को हुई थी। श्रीराम फाइनेंस का शेयर शुक्रवार, 3 जनवरी को बीएसई पर 3047.55 रुपये पर बंद हुआ।
