Get App

Stock Split: 5 टुकड़ों में बंट जाएगा श्रीराम फाइनेंस का एक शेयर, 10 जनवरी है रिकॉर्ड डेट

Shriram Finance Stock Split Record Date: बीएसई पर मौजूद डेटा की मानें तो कंपनी का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 10,089.54 करोड़ रुपये रहा। श्रीराम फाइनेंस में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 25.40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Ritika Singhअपडेटेड Jan 04, 2025 पर 10:58 AM
Stock Split: 5 टुकड़ों में बंट जाएगा श्रीराम फाइनेंस का एक शेयर, 10 जनवरी है रिकॉर्ड डेट
श्रीराम फाइनेंस का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Shriram Finance Stock Split: दिग्गज NBFC श्रीराम फाइनेंस 5:1 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। इसके तहत कंपनी का 10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में टूट जाएगा। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 10 जनवरी 2025 है। कंपनी पहली बार ​स्टॉक स्प्लिट कर रही है। इसकी घोषणा 25 अक्टूबर 2024 को हुई थी। श्रीराम फाइनेंस का शेयर शुक्रवार, 3 जनवरी को बीएसई पर 3047.55 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। श्रीराम फाइनेंस के शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 3,652.15 रुपये 27 सितंबर 2024 को देखा था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 2,092.45 रुपये 4 जनवरी 2024 को क्रिएट हुआ।

एक साल में श्रीराम फाइनेंस 46 प्रतिशत मजबूत

बीएसई के मुताबिक, शेयर एक साल में 46 प्रतिशत और 2 साल में 125 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं एक सप्ताह में इसने 5 प्रतिशत मजबूती देखी है। श्रीराम फाइनेंस में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 25.40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अपर प्राइस बैंड 3,352.30 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 2,742.80 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें