Get App

Shyam Metalics & Energy के शेयरों में 8% की तेजी, स्टेनलेस स्टील कारोबार में एंट्री के ऐलान के बाद उछला शेयर

Shyam Metalics & Energy ने स्टेनलेस स्टील कारोबार में प्रवेश करने के लिए मित्तल कॉर्प का अधिग्रहण किया है। इस घोषणा के चलते आज कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड Dec 21, 2022 पर 1:35 PM
Shyam Metalics & Energy के शेयरों में 8% की तेजी, स्टेनलेस स्टील कारोबार में एंट्री के ऐलान के बाद उछला शेयर
Shyam Metalics & Energy के शेयरों की कीमत में आज 21 दिसंबर को 8 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।

Shyam Metalics & Energy के शेयरों की कीमत में आज 21 दिसंबर को 8 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। दरअसल, कंपनी ने स्टेनलेस स्टील या वायर रॉड और बार मिल्स के कारोबार में एंट्री करने का एलान किया है। श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी ने स्टेनलेस स्टील और वायर रॉड और बार मिल बिजनेस में एंट्री के साथ मित्तल कॉर्प लिमिटेड के अपने तीसरे अधिग्रहण की घोषणा की। कंपनी के इस फैसले के बाद से ही निवेशक इसके शेयरों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसके तहत मध्यप्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना की जाएगी, जिससे कंपनी की 1,50,000 टीपीए स्टेनलेस स्टील और वायर रॉड और बार मिल की क्षमता बढ़ेगी।

अगले 5 सालों में 7,500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

कंपनी ने कहा कि इस पहल के साथ, श्याम मेटलिक्स ने कंपनी की ग्रोथ जर्नी को आगे बढ़ाने के लिए मेटल स्पेस में 'डायवर्सिफिकेशन एप्रोच' शुरू किया है। कंपनी अगले पांच वर्षों में 7,500 करोड़ रुपये का और निवेश करना चाहती है। कंपनी ने आगे कहा कि ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक विस्तार के साथ ग्रोथ प्लान को पूरा करने के लिए श्याम मेटालिक्स का लक्ष्य वर्तमान कैपिटल एक्सपेंडिचर को अगले पांच वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का है। कंपनी ने कहा कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के ज़रिए 15,000 से अधिक लोगों रोजगार मिल रहा है। कंपनी के इस नए पहले के बाद पूरे वर्कफोर्स में 10,000 नौकरियों का और इजाफा होगा।

317.55 रुपये के भाव पर पहुंच गया था शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें