Shyam Metalics & Energy के शेयरों की कीमत में आज 21 दिसंबर को 8 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। दरअसल, कंपनी ने स्टेनलेस स्टील या वायर रॉड और बार मिल्स के कारोबार में एंट्री करने का एलान किया है। श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी ने स्टेनलेस स्टील और वायर रॉड और बार मिल बिजनेस में एंट्री के साथ मित्तल कॉर्प लिमिटेड के अपने तीसरे अधिग्रहण की घोषणा की। कंपनी के इस फैसले के बाद से ही निवेशक इसके शेयरों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसके तहत मध्यप्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना की जाएगी, जिससे कंपनी की 1,50,000 टीपीए स्टेनलेस स्टील और वायर रॉड और बार मिल की क्षमता बढ़ेगी।