SIAM AUTO SALES DATA : ऑटो इंडस्ट्री के संगठन SIAM (Society of Indian Automobile Manufacturers) ने सितंबर महीने के ऑटो बिक्री आंकडे जारी करते हुए बताया है कि सितंबर 2023 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री सालाना आधार पर 1.9 फीसदी बढ़कर 3.61 लाख यूनिट रही है। हालांकि सियाम ने इस अवधि के बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, जगुआर लैंड रोवर और वोल्वो ऑटो के बिक्री आंकड़े नहीं दिए हैं। सियाम के मुताबिक सितंबर 2023 में 2-व्हीलर बिक्री सालाना आधार पर 0.6% बढ़कर 17.5 लाख यूनिट (1749474) रही है। जबकि सितंबर 2022 में 1735199 टू-व्हीलर्स की बिक्री हुई थी।
