Get App

2026 में आईटी और केमिकल्स स्टॉक्स में होगी जोरदार कमाई, पीएल एसेट के सिद्धार्थ वोरा ने बताई वजह

वोरा ने कहा कि 2026 में मार्केट में 10 फीसदी या इससे ज्यादा तेजी दिख सकती है। इसमें अर्गिंग्स ग्रोथ में इम्प्रूवमेंट, अच्छी डोमेस्टिक लिक्विडिटी, न्यूट्रल वैल्यूएशंस और नई डिमांड का हाथ होगा। अगले हफ्ते से दिसंबर तिमाही के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। इससे अर्निंग्स अपग्रेड की नई साइकिल शुरू होने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2026 पर 3:53 PM
2026 में आईटी और केमिकल्स स्टॉक्स में होगी जोरदार कमाई, पीएल एसेट के सिद्धार्थ वोरा ने बताई वजह
सिद्धार्थ वोरा ने कहा कि दिसंबर साइकिल की अर्निंग्स साइकिल में फाइनेंशियल्स, मेटल्स और इंडस्ट्रियल्स में अपग्रेड देखने को मिल सकता है।

नया साल शुरू हो गया है। 2026 के दूसरे दिन ही निफ्टी ने ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बना दिया। इससे नए साल को लेकर निवेशकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। सवाल है कि रिटर्न के लिहाज से 2026 कैसा रहेगा, किन सेक्टर्स में ज्यादा कमाई के मौके दिख रहे हैं? इन सवालों का जवाब जानने के लिए मनीकंट्रोल ने पीएल एसेट मैनेजमेंट के हेड (क्वांट इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजीज) और फंड मैनेजर सिद्धार्थ वोरा से बातचीत की।

2026 में मार्केट के लिए स्थितियां अनुकूल

वोरा ने कहा कि 2026 में मार्केट में 10 फीसदी या इससे ज्यादा तेजी दिख सकती है। इसमें अर्गिंग्स ग्रोथ में इम्प्रूवमेंट, अच्छी डोमेस्टिक लिक्विडिटी, न्यूट्रल वैल्यूएशंस और नई डिमांड का हाथ होगा। अगले हफ्ते से दिसंबर तिमाही के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। इससे अर्निंग्स अपग्रेड की नई साइकिल शुरू होने की उम्मीद है। नए साल में कई पॉजिटिव चीजें दिख रही हैं। सरकार का पूंजीगत खर्च पर फोकस बना हुआ है। कंपनियों की बैलेंसशीट स्ट्रॉन्ग हैं। क्रेडिट ग्रोथ स्टेबल है।

इंडिया अट्रैक्टिव मार्केट हो सकता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें