नया साल शुरू हो गया है। 2026 के दूसरे दिन ही निफ्टी ने ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बना दिया। इससे नए साल को लेकर निवेशकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। सवाल है कि रिटर्न के लिहाज से 2026 कैसा रहेगा, किन सेक्टर्स में ज्यादा कमाई के मौके दिख रहे हैं? इन सवालों का जवाब जानने के लिए मनीकंट्रोल ने पीएल एसेट मैनेजमेंट के हेड (क्वांट इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजीज) और फंड मैनेजर सिद्धार्थ वोरा से बातचीत की।
