Get App

Signature Global ने प्रीमियम घर बनाने के लिए गुरुग्राम में खरीदी 16 एकड़ जमीन, जानिए पूरा प्लान

Signature Global के चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा, “हमने प्रीमियम (महंगे घर) रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट के विकास के लिए गुरुग्राम में 16 एकड़ जमीन खरीदी है।” उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में कुल विकास क्षमता करीब 27-28 लाख वर्ग फुट क्षेत्र की होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 12, 2025 पर 11:00 PM
Signature Global ने प्रीमियम घर बनाने के लिए गुरुग्राम में खरीदी 16 एकड़ जमीन, जानिए पूरा प्लान
Signature Global ने गुरुग्राम में एक हाउसिंग प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये में 16.12 एकड़ जमीन खरीदी है।

Signature Global Share: रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने गुरुग्राम में एक हाउसिंग प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये में 16.12 एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी मिड-इनकम और प्रीमियम रेसिडेंशियल प्रॉपर्टीज की डिमांड को लेकर बुलिश है। यह जमीन हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर 71 स्थित साउथर्न पेरिफेरल रोड में है। सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया लिमिटेड के शेयर बीते शुक्रवार को 4.47 फीसदी टूटकर 1250.25 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

Signature Global के चेयरमैन का बयान

सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा, “हमने प्रीमियम (महंगे घर) रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट के विकास के लिए गुरुग्राम में 16 एकड़ जमीन खरीदी है।” उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में कुल विकास क्षमता करीब 27-28 लाख वर्ग फुट क्षेत्र की होगी।

जमीन की कीमत के बारे में पूछे जाने पर अग्रवाल ने कहा कि जमीन की खरीद में कुल निवेश करीब 300 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने पहले जमीन मालिक के साथ ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट किया था, लेकिन अब उसे रद्द कर पूरी जमीन खरीद ली है। अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने आंतरिक स्रोतों से यह जमीन खरीदी है, क्योंकि कंपनी ऑपरेटिंग सरप्लस जनरेट कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें