Get App

Sirca Paints का स्टॉक ऑल-टाइम हाई से 33% टूटा चुका है, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी मोटी कमाई?

सिरका पेंट्स की इटली की OIKOS S.P.A. से पार्टनरशिप है। कंपनी की ग्रोथ में इस पार्टनरशिप का बड़ा हाथ है। यह ए प्लस एयर क्वालिटी स्टैंडर्ड वाले इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। सिरका पेंट्स का करीब 70 फीसदी उत्तरी भारत से आता है। कंपनी पूरे देश में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की कोशिश कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 5:31 PM
Sirca Paints का स्टॉक ऑल-टाइम हाई से 33% टूटा चुका है, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी मोटी कमाई?
कंपनी को सिरका इटली से नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के लिए एक्सक्लूसिव सेल्स लाइसेंस मिला हुआ है।

सिरका पेंट्स इडिया पेंट्स और वुड कोटिंग्स बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है। कंपनी को सिरका इटली से नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के लिए एक्सक्लूसिव सेल्स लाइसेंस मिला हुआ है। डेकोरेटिव पेंट्स में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बावजूद सिरका पेंट्स ने बाजार में अपनी दमदार हिस्सेदारी बनाए रखी है। यह एंट्री लेवल, इकोनॉमिक और लग्जरी सेगमेंट्स में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार पर फोकस कर रही है।

वॉल पेंट्स सेगमेंट से 35 करोड़ रेवेन्यू का टारगेट

सिरका पेंट्स की इटली की OIKOS S.P.A. से पार्टनरशिप है। कंपनी की ग्रोथ में इस पार्टनरशिप का बड़ा हाथ है। यह ए प्लस एयर क्वालिटी स्टैंडर्ड वाले इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। Sirca Paints ने इस फाइनेंशियल ईयर में वॉल पेंट्स सेगमेंट से 35 करोड़ रुपये रेवेन्यू हासिल करने का प्लान बनाया है। यह FY24 के 24 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पीक यूटिलाइजेशन पर इसके 200-250 करोड़ तक पहुंच जाने की संभावना है।

कॉस्ट कंट्रोल के साथ ही प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें