नए दौर की छह कंपनियों ने निवेशकों का भारी घाटा कराया है। लिस्टिंग के बाद से अब तक जोमैटो (Zomato), नायका (Nykaa) और पेटीएम (Paytm) जैसी छह दिग्गज कंपनियों ने निवेशकों की दो लाख करोड़ रुपये से अधिक पूंजी घटा दी है। इन छह कंपनियों में सबसे अधिक पूंजी पेटीएम घटाई है। लिस्टिंग के बाद से इसका मार्केट कैप अब तक 66 हजार करोड़ रुपये से अधिक गिर चुका है। इसके अलावा नायका (Nykaa), डेल्हीवरी (Delhivery), पॉलिसीबाजार (Policybazar), जोमैटो (Zomato) और कारट्रेड टेक (CarTrade Tech) के भी मार्कैट कैप में लिस्टिंग के बाद से भारी गिरावट आई है। कुल मिलाकर इन छह कंपनियों का मार्केट 2.13 लाख करोड़ रुपये कम हुआ है।