Get App

Zomato, Nykaa और Paytm समेत इन 6 कंपनियों ने डुबोए 2 लाख करोड़, निवेशकों को एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

नए दौर की छह कंपनियों ने निवेशकों का भारी घाटा कराया है। लिस्टिंग के बाद से अब तक जोमैटो (Zomato), नायका (Nykaa) और पेटीएम (Paytm) जैसी छह दिग्गज कंपनियों ने निवेशकों की दो लाख करोड़ रुपये से अधिक पूंजी घटा दी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 25, 2022 पर 2:12 PM
Zomato, Nykaa और Paytm समेत इन 6 कंपनियों ने डुबोए 2 लाख करोड़, निवेशकों को एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह
एक्सपर्ट्स के मुताबिक नए दौर की कंपनियों ने आईपीओ लाने में जल्दबाजी कर दी और अपने वेंचर कैपिटल साइकिल के पूरा होने का भी इंतजार नहीं किया।

नए दौर की छह कंपनियों ने निवेशकों का भारी घाटा कराया है। लिस्टिंग के बाद से अब तक जोमैटो (Zomato), नायका (Nykaa) और पेटीएम (Paytm) जैसी छह दिग्गज कंपनियों ने निवेशकों की दो लाख करोड़ रुपये से अधिक पूंजी घटा दी है। इन छह कंपनियों में सबसे अधिक पूंजी पेटीएम घटाई है। लिस्टिंग के बाद से इसका मार्केट कैप अब तक 66 हजार करोड़ रुपये से अधिक गिर चुका है। इसके अलावा नायका (Nykaa), डेल्हीवरी (Delhivery), पॉलिसीबाजार (Policybazar), जोमैटो (Zomato) और कारट्रेड टेक (CarTrade Tech) के भी मार्कैट कैप में लिस्टिंग के बाद से भारी गिरावट आई है। कुल मिलाकर इन छह कंपनियों का मार्केट 2.13 लाख करोड़ रुपये कम हुआ है।

सबसे अधिक Policybazaar के शेयरों में गिरावट

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस के मार्केट कैप में सबसे अधिक गिरावट रही और इसका मार्केट कैप 66 हजार करोड़ रुपये से अधिक गिरा है। इश्यू प्राइस के मुकाबले इसके शेयर 65 फीसदी गिर चुके हैं। पेटीएम के बाद सबसे अधिक नुकसान ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स ब्रांड नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी एफएसन ई-कॉमर्स को झेलना पड़ा। इसका मार्केट कैप लिस्टिंग के बाद से 51.47 हजार करोड़ रुपये घटा है और शेयर करीब 50 फीसदी फिसल गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें