बीते एक साल में गोल्ड की कीमतें 45 फीसदी चढ़ी हैं। गोल्ड में तेजी के बावजूद ज्वैलरी कंपनियों को डिमांड अच्छी दिख रही है। उन्हें ग्रोथ डबल डिजिट में रहने की उम्मीद है। वॉल्यूम पर थोड़ा असर पड़ा है, लेकिन कीमतों में तेजी से रियलाइजेशन पर असर नहीं पड़ा है। इसका फायदा स्काय गोल्ड एंड डायमंड्स (एसजीडीएल) जैसी कंपनियों को मिलेगा। बीते एक साल में एसजीडीएल ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।
