Get App

Sky Gold and Diamonds: बीते एक साल में 106% चढ़ा है यह स्टॉक, क्या अभी निवेश करने पर होगी मोटी कमाई?

SGDL ने स्टारमंगलसूत्र प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया है, जिससे इसकी ट्रेडिशनल और मॉडर्न मंगलसूत्र के मार्केट में एंट्री हुई है। एसजीडीएल ने गाना एन गोल्ड का भी अधिग्रहण किया है। इससे कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार हुआ है। एसजीडीएल डायमंड ज्वैलरी में भी एंट्री कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 6:38 PM
Sky Gold and Diamonds: बीते एक साल में 106% चढ़ा है यह स्टॉक, क्या अभी निवेश करने पर होगी मोटी कमाई?
पिछले हफ्ते SGDL के प्रमोटर्स ने कंपनी में 4.8 फीसदी हिस्सेदारी बेची। यह डील शेयर की औसत 348 रुपये की कीमत पर हुई।

बीते एक साल में गोल्ड की कीमतें 45 फीसदी चढ़ी हैं। गोल्ड में तेजी के बावजूद ज्वैलरी कंपनियों को डिमांड अच्छी दिख रही है। उन्हें ग्रोथ डबल डिजिट में रहने की उम्मीद है। वॉल्यूम पर थोड़ा असर पड़ा है, लेकिन कीमतों में तेजी से रियलाइजेशन पर असर नहीं पड़ा है। इसका फायदा स्काय गोल्ड एंड डायमंड्स (एसजीडीएल) जैसी कंपनियों को मिलेगा। बीते एक साल में एसजीडीएल ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।

अधिग्रहण पर बढ़ाया फोकस

SGDL ने स्टारमंगलसूत्र प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया है, जिससे इसकी ट्रेडिशनल और मॉडर्न मंगलसूत्र के मार्केट में एंट्री हुई है। एसजीडीएल ने गाना एन गोल्ड का भी अधिग्रहण किया है। इससे कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार हुआ है। एसजीडीएल डायमंड ज्वैलरी में भी एंट्री कर रही है। इसमें नेचुरल और लैब में विकसित डायमंड दोनों शामिल हैं। कंपनी 14 और 18 कैरेट ज्वैलरी की अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है।

प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें