ग्लोबल मार्केट से संकेत सुस्त मिल रहे है। एशिया में कमजोरी दिख रही है लेकिन GIFT NIFTY और US FUTURES में फ्लैट कामकाज हो रहा है। कल हल्की बढ़त के साथ अमेरिकी बाजार बंद हुए थे जबकि आज Independence Day के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे। अमेरिकी बाजार कल फ्लैट बंद हुए। डाओ जोंस 11 अंक चढ़कर बंद हुआ जबकि नैस्डेक करीब 30 अंक चढ़कर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ ।