अत्यधिक अस्थिरता, FII की बिकवाली और लिक्विडिटी की कमी के कारण बाजार ने तेज करेक्शन देखा है। स्मॉल और मिडकैप सेगमेंट ने, लार्ज-कैप के मुकाबले ज्यादा गिरावट का सामना किया है। स्मॉल और मिडकैप सेगमेंट में सितंबर 2024 के आखिर से लेकर अब तक 15 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के एनालिस्ट्स का मानना है कि यह गिरावट अस्थायी झटका नहीं बल्कि बियर मार्केट की शुरुआत हो सकती है, क्योंकि घरेलू ग्रोथ धीमी हो रही है और टिकाऊ लिक्विडिटी घाटे में जा रही है। इसके अलावा 15 प्रतिशत करेक्शन के बावजूद स्मॉल और मिडकैप्स (SMID) की वैल्यूएशंस अभी भी हाई हैं।
