Market Next week : ब्रॉडर इंडेक्सों ने 26 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में तीन हफ्तों की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया और मुख्य इंडेक्सों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया। फार्मा सेक्टर पर नए टैरिफ, अमेरिका में हाई वीजा फीस और लगातार बनी ट्रेड संबंधी चिंताओं और एफआईआई की निरंतर बिकवाली के कारण बाजार पूरे सप्ताह दबाव में रहा। बीते हफ्ते निफ्टी 50 672.35 अंक या 2.65 प्रतिशत गिरकर 24,654.70 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स 2199.77 अंक या 2.66 प्रतिशत गिरकर 80,426.46 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप, लार्जकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 3-4.5 प्रतिशत की गिरावट आई।