Get App

Small and midcaps selloff : स्मॉलकैप शेयर 77% तक टूटे, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

इस महीने में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 30,141.68 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची है। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 55,736.09 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 2:05 PM
Small and midcaps selloff : स्मॉलकैप शेयर 77% तक टूटे, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
मौजूदा त्योहारी सीज़न के शुरुआती दिनों में अच्छी बुकिंग और डिलीवरी की खबरों के बीच ऑटो शेयरों पर नज़र बनी रही। पिछले हफ़्ते ग्लोबल बाज़ारों का रुख मिला-जुला रहा। विकसित बाज़ारों ने उभरते बाज़ारों से बेहतर प्रदर्शन किया

Market Next week : ब्रॉडर इंडेक्सों ने 26 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में तीन हफ्तों की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया और मुख्य इंडेक्सों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया। फार्मा सेक्टर पर नए टैरिफ, अमेरिका में हाई वीजा फीस और लगातार बनी ट्रेड संबंधी चिंताओं और एफआईआई की निरंतर बिकवाली के कारण बाजार पूरे सप्ताह दबाव में रहा। बीते हफ्ते निफ्टी 50 672.35 अंक या 2.65 प्रतिशत गिरकर 24,654.70 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स 2199.77 अंक या 2.66 प्रतिशत गिरकर 80,426.46 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप, लार्जकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 3-4.5 प्रतिशत की गिरावट आई।

विदेशी संस्थागत निवेशक पूरे हफ्ते नेट सेलर बने रहे। लगातार 13वें सप्ताह उन्होंने 19,570.03 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे,जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 24वें सप्ताह भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 17,411.40 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। इस महीने में एफआईआई ने 30,141.68 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची,जबकि डीआईआई ने 55,736.09 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

सप्ताह के दौरान सभी सेक्टोरल इंडेक्सों ने निगेटिव रिटर्न दिया, निफ्टी आईटी इंडेक्स में 8 प्रतिशत की गिरावट आई, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 6 प्रतिशत की गिरावट आई, निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 5.2 प्रतिशत की गिरावट आई, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 4.6 फीसदी की गिरावट आई, निफ्टी डिफेंस इंडेक्स में 4.4 प्रतिशत की गिरावट आई।

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा, "इस सप्ताह, भारतीय शेयर बाजारों का ओवरऑल मार्केट ब्रेड्थ कमजोर रहा। एच1बी वीजा और फार्मा सेक्टर के जुडे अमेरिकी एलान से मार्केट सेंटीमेंट खराब हुआ। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई, जबकि बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप में लगभग 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें