Small-cap Stocks: कपड़े और दरी बनाने वाली स्मॉलकैप स्टॉक एसबीसी एक्सपोर्ट्स (SBC Exports) के शेयर आज ढहते मार्केट में भी रॉकेट बन गए। एक तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज 1-1 फीसदी से अधिक टूटे हैं और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1 फीसदी टूटा है। वहीं दूसरी तरफ ₹11.13 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने पर एसबीसी एक्सपोर्ट्स के शेयर इंट्रा-डे में डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गए। आज यह 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ 19.40 रुपये के भाव (SBC Exports Share Price) पर बंद हुआ है जो इंट्रा-डे का हाई लेवल है। इंट्रा-डे में मुनाफावसूली के दबाव में यह रेड जोन में 18.43 रुपये तक भी आ गया था।