Get App

ढहते मार्केट में भी ₹20 से सस्ते इस शेयर ने किया कमाल, एक ऑर्डर मिलने पर इंट्रा-डे में आई 1% से अधिक तेजी

Small-cap Stocks: एक तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज 1-1 फीसदी से अधिक टूटे हैं और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1 फीसदी टूटा है। वहीं दूसरी तरफ इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर एक फीसदी से अधिक उछल गए। यह तेजी एक ऑर्डर मिलने पर आई है। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 24, 2025 पर 3:58 PM
ढहते मार्केट में भी ₹20 से सस्ते इस शेयर ने किया कमाल, एक ऑर्डर मिलने पर इंट्रा-डे में आई 1% से अधिक तेजी
SBC Exports को गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के जरिए हायर एडुकेशन डिपार्टमेंट दिल्ली से ऑर्डर मिला है। इसके चलते शेयर रॉकेट बन गए।

Small-cap Stocks: कपड़े और दरी बनाने वाली स्मॉलकैप स्टॉक एसबीसी एक्सपोर्ट्स (SBC Exports) के शेयर आज ढहते मार्केट में भी रॉकेट बन गए। एक तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज 1-1 फीसदी से अधिक टूटे हैं और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1 फीसदी टूटा है। वहीं दूसरी तरफ ₹11.13 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने पर एसबीसी एक्सपोर्ट्स के शेयर इंट्रा-डे में डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गए। आज यह 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ 19.40 रुपये के भाव (SBC Exports Share Price) पर बंद हुआ है जो इंट्रा-डे का हाई लेवल है। इंट्रा-डे में मुनाफावसूली के दबाव में यह रेड जोन में 18.43 रुपये तक भी आ गया था।

कैसा ऑर्डर मिला है SBC Exports को

एसबीसी एक्सपोर्ट्स को गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के जरिए हायर एडुकेशन डिपार्टमेंट दिल्ली से ₹11.13 करोड़ का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक इस ऑर्डर के तहत कंपनी को आउटसोर्सिंग सर्विसेज के लिए मैनपावर मुहैया कराना है। यह ऑर्डर दो साल की अवधि के लिए है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की हालत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें