MIC Electronics Shares: एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में पिछले तीन दिनों से लगातार तूफानी तेजी जारी है। इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर इन तीन दिनों में 50 प्रतिशत से अधिक उछल चुका है। आज 8 सितंबर को भी कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और इसका भाव 78.60 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार 5 सितंबर को इसके शेयरों में करीब 16.98 फीसदी और गुरुवार 5 सितंबर को करीब 8.78% की तेजी आई थी।