भारी वाहन बनाने वाली कंपनी SML Isuzu लिमिटेड के शेयरों में 28 अप्रैल को कारोबार शुरू होते ही 10 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया है। ऑटो दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने घोषणा की है कि वह SML Isuzu में हिस्सेदारी खरीदेगी। इस खबर के बाद शेयर पर दबाव बना है। एमएंडएम ने एसएमएल इसुजु में 650 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 58.96 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है। एमएंडएम ने अपने ट्रक और बस कारोबार को बढ़ावा देने के लिए 555 करोड़ रुपये के निवेश की योजना के तहत ये कदम उठाया है। इस योजना के तरह एमएंडएम सेबी के अधिग्रहण नियमों के तहत एक ओपन ऑफर भी लाएगी।