Sobha Limited Stock Price: 3 अक्टूबर को शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट के बीच रियल्टी कंपनियों के शेयरों को भी काफी मार झेलनी पड़ी। बीएसई पर सोभा लिमिटेड के शेयरों में भी बिकवाली का दबाव दिखा और इंट्रा डे के दौरान कीमत 6 प्रतिशत नीचे आई। बिकवाली की अहम वजह रही सितंबर में मुंबई में हाउसिंग यूनिट रजिस्ट्रेशन में गिरावट आना।
