Sobha Limited Stock Price: ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक ने रियल एस्टेट कंपनी सोभा लिमिटेड के लिए कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने 'बाय' रेटिंग के साथ 2150 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के 22 नवंबर को बीएसई पर बंद भाव से 32 प्रतिशत तेजी का संकेत देता है। इनवेस्टेक, सोभा को रियल एस्टेट साइकिल में देर से रिकवरी करने वाला खिलाड़ी मानता है।
