Get App

Sobha Limited का शेयर भर सकता है 32% की उड़ान, इनवेस्टेक ने शुरू किया कवरेज; क्या दी है रेटिंग

Sobha Limited Share Price: एक सप्ताह में शेयर की कीमत 6 प्रतिशत चढ़ी है। सोभा ने रणनीतिक रूप से मुंबई और नोएडा में एंटर करने की योजना बनाई है। यह इन मार्केट्स में 2 से 3 वर्षों के अंदर मजबूत लॉन्ग टर्म प्रेजेंस को टारगेट कर रही है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 52.77 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 22, 2024 पर 5:40 PM
Sobha Limited का शेयर भर सकता है 32% की उड़ान, इनवेस्टेक ने शुरू किया कवरेज; क्या दी है रेटिंग
22 नवंबर को सोभा लिमिटेड का शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 1547.35 रुपये पर खुला।

Sobha Limited Stock Price: ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक ने रियल एस्टेट कंपनी सोभा लिमिटेड के लिए कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने 'बाय' रेटिंग के साथ 2150 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के 22 नवंबर को बीएसई पर बंद भाव से 32 प्रतिशत तेजी का संकेत देता है। इनवेस्टेक, सोभा को रियल एस्टेट साइकिल में देर से रिकवरी करने वाला खिलाड़ी मानता है।

22 नवंबर को सोभा लिमिटेड का शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 1547.35 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 8.5 प्रतिशत तक चढ़कर 1643.60 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 17,400 करोड़ रुपये पर है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 7.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 1628.60 रुपये पर सेटल हुआ।

एक साल में Sobha Limited शेयर 90% मजबूत

पिछले एक साल में शेयर 90 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है। एक सप्ताह में कीमत 6 प्रतिशत चढ़ी है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 52.77 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई के डेटा के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में सोभा का रेवेन्यू 912.17 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 25.60 करोड़ रुपये रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें