Get App

Sona BLW ने QIP से जुटा लिए ₹2400 करोड़, सबसे अधिक SBI Mutual Fund ने लगाए पैसे

Sona BLW Shares: ऑटो पार्ट्स कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिशिसन फॉर्जिंग्स (Sona BLW Precision Forgings) ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 2400 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। इस इश्यू का सबसे बड़ा हिस्सा एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) को जारी किया गया है। एसबीआई म्यूचुअल फंड को टोटल इश्यू साइज का 25 फीसदी जारी किया गया है। जानिए इसके पैसों का इस्तेमाल कैसे होगा?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 10, 2024 पर 9:01 AM
Sona BLW ने QIP से जुटा लिए ₹2400 करोड़, सबसे अधिक SBI Mutual Fund ने लगाए पैसे
Sona BLW ने क्यूआपी के तहत 690 रुपये के भाव पर 3.47 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए हैं।

Sona BLW Shares: ऑटो पार्ट्स कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिशिसन फॉर्जिंग्स (Sona BLW Precision Forgings) ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 2400 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने 9 सितंबर को देर शाम इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इस इश्यू का सबसे बड़ा हिस्सा एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) को जारी किया गया है। एसबीआई म्यूचुअल फंड को टोटल इश्यू साइज का 25 फीसदी जारी किया गया है। कंपनी ने 2400 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं तो इसका असर आज शेयरों पर दिख सकता है। फिलहाल BSE पर यह 699.75 रुपये के भाव पर है जो एक कारोबारी दिन पहले यानी 9 सितंबर 2024 को 2.62 फीसदी टूटकर बंद हुआ था।

पिछले साल 25 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 489.00 रुपये पर था। इस निचले स्तर से 9 महीने में यह 56 फीसदी से अधिक उछलकर 15 जुलाई 2024 को एक साल के हाई 764.75 रुपये पर पहुंच गया। इस हाई से फिलहाल यह 8 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

सिर्फ दो निवेशकों को जारी हुए QIP के 33% से अधिक शेयर

सोना बीएलडब्ल्यू के क्यूआपी को निवेशकों का शानदार रुझान दिखा। इश्यू के तहत 33 फीसदी से अधिक शेयर सिर्फ दो को ही अलॉट हुए। एसबीआई म्यूचुअल फंड के एसबीआई फोकस्ड इक्विटी फंड को 600 करोड़ रुपये के 86,95,652 शेयर जारी हुए जो इश्यू का 25 फीसदी हिस्सा है। वहीं ICICI म्यूचुअल फंड के ICIC प्रू फ्लेक्सीकैप फंड को 200 करोड़ रुपये के 28,98,551 शेयर जारी हुए जो इश्यू का 8.33 फीसदी हिस्सा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें