Sona BLW Shares: ऑटो पार्ट्स कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिशिसन फॉर्जिंग्स (Sona BLW Precision Forgings) ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 2400 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने 9 सितंबर को देर शाम इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इस इश्यू का सबसे बड़ा हिस्सा एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) को जारी किया गया है। एसबीआई म्यूचुअल फंड को टोटल इश्यू साइज का 25 फीसदी जारी किया गया है। कंपनी ने 2400 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं तो इसका असर आज शेयरों पर दिख सकता है। फिलहाल BSE पर यह 699.75 रुपये के भाव पर है जो एक कारोबारी दिन पहले यानी 9 सितंबर 2024 को 2.62 फीसदी टूटकर बंद हुआ था।
