Sona BLW Share : बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिल रहा है। निचले स्तरों से निफ्टी 170 अंक से ज्यादा सुधरकर 25000 के पार चला गया है। HDFC बैंक, ICICI बैंक और टाटा स्टील ने बाजार को सहारा दिया है। बैंक निफ्टी 400 अंक उछला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रिकवरी देखने को मिली है। NBFCs में आज सबसे तगड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। यह इंडेक्स करीब एक फीसदी चढ़ा है। L&T फाइनेंस और पूनावाला दो फीसदी से ज्यादा उछले हैं। साथ ही मेटल और ऑटो में भी रफ्तार देखने को मिल रही है। वहीं सरकारी बैंक और IT शेयरों में हल्की कमजोरी है।
