Get App

शेयर बाजार में और 10-20% की गिरावट नहीं आएगी: Sonam Srivastava

श्रीवास्तव ने कहा कि रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंक और एनबीएफसी के लिए अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं। उनके पास कर्ज देने के लिए ज्यादा पैसे हैं। RBI ने CRR भी नहीं बढ़ाया है। इसका फायदा बैंक और एनबीएफसी को मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 11, 2022 पर 4:48 PM
शेयर बाजार में और 10-20% की गिरावट नहीं आएगी: Sonam Srivastava
सोनम श्रीवास्तव ने कहा कि जून सहित अगले 7 महीने पिछले पांच महीनों के मुकाबले बेहतर रह सकते हैं। इसकी वजह यह है कि ग्लोबल इनफ्लेशन में कमी के संकेत हैं।

क्या उतार-चढ़ाव वाले बाजार में आपको मुनाफा देने वाले शेयरों की तलाश है? अगर हां तो आप बैंकों (Banks) और फाइनेंशियल कंपनियों (Financial Companies) के शेयरों में पैसे लगा सकते हैं। यह कहना है कि Wright Research के फाउंडर सोनम श्रीवास्तव का। उन्होंने मनीकंट्रोल से बातचीत में शेयर बाजार की मौजूदा हालत और इसके फ्यूचर के बारे में भी बातचीत की।

श्रीवास्तव ने कहा कि रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंक और एनबीएफसी के लिए अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं। उनके पास कर्ज देने के लिए ज्यादा पैसे हैं। RBI ने CRR भी नहीं बढ़ाया है। इसका फायदा बैंक और एनबीएफसी को मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि शेयर बाजार में मौजूदा स्तर से 10-20 फीसदी की गिरावट नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें : RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने महंगाई के बारे में कही यह चौंकाने वाली बात

उन्होंने कहा कि जून सहित अगले 7 महीने पिछले पांच महीनों के मुकाबले बेहतर रह सकते हैं। इसकी वजह यह है कि ग्लोबल इनफ्लेशन में कमी के संकेत हैं। इनवेंट्री अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है। रेट हाइक साइकिल उम्मीद से पहले पूरी हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें