Sonata Software Share Price: दिग्गज आईटी कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। यह दबाव ऐसे समय में आया है, जब कंपनी ने सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए, जिसमें तिमाही आधार पर इसका मुनाफा 10% बढ़ गया। हालांकि रेवेन्यू में इस दौरान 28% की गिरावट ने शेयरों को तोड़ दिया। डिविडेंड का ऐलान भी इसे थाम नहीं सका और यह 6% से अधिक टूट गया। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए और अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.20% की गिरावट के साथ ₹373.25 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.62% फिसलकर ₹363.80 तक आ गया था।
