Get App

South Indian Bank में आपको भी हो रहा घाटा, क्या आने वाली है स्टॉक में और भी गिरावट? जानें एक्सपर्ट की राय

South Indian Bank का शेयर अपने डे लो के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा है। पिछले 1 साल से स्टॉक में 26.43 फीसदी की गिरावट आई है। ऐसे में अगर आपको भी इस बैंकिंग स्टॉक में घाटा हो रहा है तो अब आपको इसमें क्या निवेश रणनीति बनानी चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 27, 2025 पर 12:47 PM
South Indian Bank में आपको भी हो रहा घाटा, क्या आने वाली है स्टॉक में और भी  गिरावट? जानें एक्सपर्ट की राय
South Indian Bank का शेयर 12.35 बजे के आसपास एनएसई पर 1.02 रुपये यानी 3.91 फीसदी की गिरावट के साथ 24.83 रुपये पर कामकाज कर रहा है।

South Indian Bank: प्राइवेट सेक्टर की बैंक साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) के शेयरों में 27 जनवरी को गिरावट देखने को मिल रही है। ये शेयर अपने डे लो के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा है। पिछले 1 साल से स्टॉक में 26.43 फीसदी की गिरावट आई है। ऐसे में अगर आपको भी इस बैंकिंग स्टॉक में घाटा हो रहा है तो अब आपको इसमें क्या निवेश रणनीति बनानी चाहिए? आइए जान लेते है क्या है बाजार दिग्गज की इस स्टॉक पर राय।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का कहना है कि इस स्टॉक में 1 साल से गिरावट आई है। आगे बैंक में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। जिन निवेशकों को इस स्टॉक में लंबी अवधि का नजरिया है तो भी इसमें लॉस होने की संभावना है। वहीं शॉर्ट टर्म में इसमें गिरावट देखने को मिल सकता है। क्योंकि इस शेयर में कमजोर काफी हद तक बनी हुई है।

प्रकाश गाबा ने आगे कहा कि फिलहाल शेयर 24.80 रुपये के आसपास कामकाज कर रहा है लेकिन उम्मीद है कि स्टॉक में यहां से भी और गिरावट देखने को मिली और यह शेयर आगे 20 रुपये का भी स्तर दिखा दें। प्रकाश गाबा के मुताबिक ये शेयर इस लेवल पर भी रुकेगा या नहीं ये कहना मुश्किल है। क्योंकि स्टॉक का स्ट्रक्चर काफी कमजोर हो चुका है।

बता दें कि South Indian Bank का शेयर 12.35 बजे के आसपास एनएसई पर 1.02 रुपये यानी 3.91 फीसदी की गिरावट के साथ 24.83 रुपये पर कामकाज कर रहा है। स्टॉक का डे हाई 25.78 रुपये पर है जबकि इसका डे लो 24.65 रुपये पर है। 1 हफ्ते में स्टॉक में 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। आज की गिरावट के साथ बैंक का मार्केट कैप 6,493 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें