South Indian Bank: प्राइवेट सेक्टर की बैंक साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) के शेयरों में 27 जनवरी को गिरावट देखने को मिल रही है। ये शेयर अपने डे लो के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा है। पिछले 1 साल से स्टॉक में 26.43 फीसदी की गिरावट आई है। ऐसे में अगर आपको भी इस बैंकिंग स्टॉक में घाटा हो रहा है तो अब आपको इसमें क्या निवेश रणनीति बनानी चाहिए? आइए जान लेते है क्या है बाजार दिग्गज की इस स्टॉक पर राय।