Spandana Sphoorty Shares: स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल के शेयरों में आज बिकवाली का इतना तेज दबाव आया कि यह टूटकर 5 फीसदी के लोअर सर्किट पर आ गया। आज की यह बिकवाली दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे के चलते आई। दिसंबर तिमाही में इसका राइट-ऑफ सितंबर तिमाही के ग्रॉस एनपीए के आंकड़े के पार चला गया। इस कमजोर नतीजे पर शेयर टूटकर बीएसई पर ₹324.65 के लोअर सर्किट पर आ गए जो रिकॉर्ड हाई से करीब 70 फीसदी नीचे है। आज इसी भाव पर यह बंद भी हुआ है। इसके बावजूद किसी भी एनालिस्ट ने इसे सेल रेटिंग नहीं दी है। पिछले साल 25 जनवरी 2024 को यह ₹1084.50 के रिकॉर्ड हाई पर था और पिछले महीने 26 दिसंबर 2024 को एक साल के निचले स्तर ₹305.50 पर था। स्पंदन के शेयरों में आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा और कारोबार के अंत में ये 324.20 रुपए पर बंद हुआ।
