Get App

Spicejet को दिसंबर तिमाही में 26 करोड़ प्रॉफिट, क्या अभी शेयरों में निवेश करने से होगी मोटी कमाई?

स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी में कमी आई है। जनवरी 2024 में उसकी बाजार हिस्सेदारी 5.6 फीसदी थी। यह जनवरी 2025 में घटकर 3.2 फीसदी रह गई। अब स्पाइसजेट का मार्केट शेयर नई एयरलाइंस कंपनी आकाशा एयर से भी कम हो गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 03, 2025 पर 6:11 PM
Spicejet को दिसंबर तिमाही में 26 करोड़ प्रॉफिट, क्या अभी शेयरों में निवेश करने से होगी मोटी कमाई?
अक्टूबर 2017 में स्पाइसजेट के शेयर ने 145 रुपये का लेवल छुआ था। उसके बाद फिर कभी यह स्टॉक उस लेवल तक नहीं पहुंच पाया।

स्पाइसजेट के तीसरी तिमाही के नतीजों में इम्प्रूवमेंट दिखा है। कंपनी को हाई रेवेन्यू वाले रूट पर फोकस बढ़ाने का फायदा मिला है। कंपनी ने क्वालिफायड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 3,000 रुपये जुटाए हैं। इसने एयरक्राफ्ट और इंजन लेसर्स (लीज पर देने वाले) के साथ विवाद हल करने की कोशिश शुरू कर दी है। हाल में मिले फंड से कंपनी की बैलेंसशीट मजबूत होगी। कंपनी को उन विमानों का फिर से कमर्शियल इस्तेमाल शुरू करने में मदद मिलेगी, जो अभी जमीन पर खड़े हैं।

कंपनी को ग्रोथ के रास्ते पर लौटने में समय लग सकता है

कई कोशिशों के बावजूद स्पाइसजेट को तेज ग्रोथ की पटरी पर लौटन में समय लग सकता है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के एनालिस्ट्स का कहना है कि स्पाइसजेट में धीर-धीरे रिकवरी देखने को मिल सकती है। एक तरफ जहां स्पाइसजेट को पैसे की कमी की समस्या का सामना करना पड़ा है वही दूसरी तरफ एविएशन मार्केट में कॉम्पटिशन काफी बढ़ा है। कई जहाजों के जमीन पर खड़े रहने से स्पाइसजेट के पैसेंजर्स कैरीइंग क्षमता पर खराब असर पड़ा।

 एविएशन मार्केट में मुख्य मुकाबला इन कंपनियों के बीच

सब समाचार

+ और भी पढ़ें