Get App

Spicejet डेट, इक्विटी और कै​पिटल इनफ्यूजन के जरिए जुटाएगी ₹3200 करोड़, शेयर 2% टूटा

Spicejet Share Price: हाल ही में खबर आई थी कि दिल्ली हवाई अड्डे की ऑपरेटर दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने स्पाइसजेट से जल्द से जल्द बकाया चुकाने को कहा है। स्पाइसजेट वित्तीय और कानूनी संकट का सामना कर रही है। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 149.96 करोड़ रुपये रहा था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 06, 2024 पर 5:51 PM
Spicejet डेट, इक्विटी और कै​पिटल इनफ्यूजन के जरिए जुटाएगी ₹3200 करोड़, शेयर 2% टूटा
Spicejet का मार्केट कैप 4800 करोड़ रुपये है।

Spicejet Fund Raising: नकदी संकट से जूझ रही डॉमेस्टिक एयरलाइन स्पाइसजेट ने डेट और इक्विटी इंस्ट्रूमेंट्स के साथ-साथ प्रमोटर्स की ओर से कैपिटल इनफ्यूजन के जरिए 3,200 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की योजना बनाई है। स्पाइसजेट का कहना है कि इस धनराशि का इस्तेमाल देनदारी के सेटलमेंट, फ्लीट के विस्तार और कंपनी के अन्य सामान्य कामकाज के लिए किया जाएगा।

स्पाइसजेट ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 2,500 करोड़ रुपये, और वॉरंट और प्रमोटर्स की ओर से कैपिटल इनफ्यूजन के माध्यम से 736 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इस प्रस्तावित योजना के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लिया जाना अभी बाकी है।

Spicejet शेयर 2 प्रतिशत टूटा

6 सितंबर को स्पाइसजेट का शेयर बीएसई पर 2 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर 61.46 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 4800 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 47.66 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने 5 फरवरी 2024 को बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 77.50 रुपये छुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 34 रुपये 26 अक्टूबर 2023 को देखा गया। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 55 प्रतिशत मजबूत हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें