प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन SpiceJet के शेयरों में आज 7 फीसदी से अधिक की बड़ी गिरावट आई है। यह स्टॉक इस समय 7.38 फीसदी टूटकर 37.05 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। यह गिरावट एयरलाइन द्वारा पूर्व प्रमोटर को 100 करोड़ रुपये के री-पेमेंट का भरोसा देने के बाद आई है। एयरलाइन ने कहा कि वह पूर्व प्रमोटर कलानिधि मारन को 100 करोड़ रुपये का भुगतान 12 सितंबर तक पूरा कर लेगी। वह अदालत के निर्देश के अनुसार क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) मामले में 15 लाख डॉलर यानी 12.44 करोड़ रुपये का भुगतान भी करेगी।