Get App

Spotlight stocks : अनुज सिंघल के पसंदीदा स्टॉक्स जिनमें झटपट हो सकती है बंपर कमाई

अनुज का कहना है कि क्वांट एमएफ मामले में निवेशकों को पेनिक होने की जरूरत नहीं है। ये मामला पूरे सिस्टम में किसी गड़बड़ी से नहीं जुड़ा है। जो गलत हुआ होगा SEBI उसके खिलाफ एक्शन लेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2024 पर 10:33 AM
Spotlight stocks : अनुज सिंघल के पसंदीदा स्टॉक्स जिनमें झटपट हो सकती है बंपर कमाई
अनुज ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक का पिछले हफ्ते का प्राइस एक्शन बेहद अच्छा रहा था। स्टॉक 2.5 के राइजिंग चैनल की ओर बढ़ा है

बाजार में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। 10.10 बजे के आसपास सेंसेक्स 227.74 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 76,982.16 पर और निफ्टी 84.30 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 23,416.80 पर दिख रहा था। करीब 1542 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी। वहीं, 1639 शेयरों में गिरावट पर कारोबार हो रहा था। जबकि 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। ऐसे में आज बाजार में कहां हो सकती है। कमाई इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने अपनी राय रखी।

क्वांट एमएफ मामले में निवेशकों को पेनिक होने की जरूरत नहीं

अनुज का कहना है कि क्वांट एमएफ मामले में निवेशकों को पेनिक होने की जरूरत नहीं है। ये मामला पूरे सिस्टम में किसी गड़बड़ी से नहीं जुड़ा है। जो गलत हुआ होगा SEBI उसके खिलाफ एक्शन लेगी। ये मामला फंड से ज्यादा ब्रोकर से संबंधित हो सकता है। Quant की होल्डिंग में काफी लिक्विड शेयर मौजूद हैं। घबराहट में सिर्फ इसलिए शेयर नहीं बेचें क्योंकि Quant उन्हें होल्ड करता है।

एक्सिस बैंक (AXIS BANK): अनुज का कहना है कि एक्सिस बैंक में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। इस स्टॉक में लगातार तीसरे महीने तेजी देखने को मिल रही है। इसमें 6 महीने की रेंज से ब्रेकआउट देखने को मिला है। 16 साल से ज्यादा का राइजिंग चैनल पार हो रहा है। इसमें शुक्रवार को 5 गुना से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला था। स्टॉक में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें