Get App

Stock Markets: मार्केट से ज्यादा रिटर्न कमाना है तो स्टॉक सेलेक्शन पर फोकस बढ़ाना होगा, HDFC AMC के श्रीनिवासन राममूर्ति की सलाह

एचडीएफसी एएमसी के फंड मैनेजर श्रीनिवासन राममूर्ति का मानना है कि दूसरे देशों के मुकाबले इंडिया बेहतर स्थिति में दिख रहा है। एक्सपोर्ट्स पर इंडिया की निर्भरता कम है। ग्रोथ का आउटलुक बेहतर है। कंपनियों की बैलेंसशीट अच्छी है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2025 पर 1:26 PM
Stock Markets: मार्केट से ज्यादा रिटर्न कमाना है तो स्टॉक सेलेक्शन पर फोकस बढ़ाना होगा, HDFC AMC के श्रीनिवासन राममूर्ति की सलाह
राममूर्ति ने कहा कि मास कंजम्प्शन सेगमेंट में कुछ रिकवरी दिखी है। पिछले साल तेज गिरावट के बाद पूंजीगत खर्च भी बढ़ रहा है।

एचडीएफसी एएमसी के फंड मैनेजर श्रीनिवासन राममूर्ति का कहना है कि एक्सपोर्ट्स से जुड़े सेक्टर में रिस्क बढ़ा है। इसकी वजह सुस्त ग्लोबल ग्रोथ और करेंसी में मजबूती है। अर्निंग्स ग्रोथ भी एक समान नहीं रहेगी। ऐसे में पोर्टफोलियो से ज्यादा रिटर्न कमाने के लिए स्टॉक सेलेक्शन पर फोकस जरूरी है। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने इनवेस्टमेंट और मार्केट्स के बारे में कई बातें बताईं।

जियोपॉलिटिकल और टैरिफ पर निगाहें

राममूर्ति ने कहा कि इंडिया सहित उभरते बाजारों में विदेशी निवेशकों का निवेश इस बात पर निर्भर करेगा कि जियोपॉलिटिकल और टैरिफ को लेकर आगे किस तरह की स्थितियां रहती हैं। लेकिन, दूसरे देशों के मुकाबले इंडिया बेहतर स्थिति में दिख रहा है। एक्सपोर्ट्स पर इंडिया की निर्भरता कम है। ग्रोथ का आउटलुक बेहतर है। कंपनियों की बैलेंसशीट अच्छी है। मार्च तिमाही में कंपनियों के प्रॉफिट में ज्यादा निगेटिव चीजें नहीं दिखी हैं। इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को छोड़ दिया जाए तो बाकी सेक्टर में अर्निंग्स पहले से अच्छी रही है।

स्थिति बेहतर होने के संकेत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें