Get App

Axar Patel: 'इंग्ल‍िश नहीं तो कप्तानी नहीं...', टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर का छलका दर्द, कही बड़ी बात

Axar Patel: अक्षर पटेल का मानना है कि एक अच्छे कप्तान को लेकर लोगों की सोच अक्सर गलत दिशा में चली जाती है। उन्होंने कहा कि फैंस और आलोचक कई बार यह मान लेते हैं कि कप्तान बनने के लिए अच्छा पर्सनैलिटी और अच्छा अंग्रेजी बोलना जरूरी है, जबकि यह सच नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 7:11 PM
Axar Patel: 'इंग्ल‍िश नहीं तो कप्तानी नहीं...', टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर का छलका दर्द, कही बड़ी बात
ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद अक्षर पटेल ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाली

Axar Patel: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत शुक्रवार यानी 14 नवंबर को होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तानी को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कहा, लोग अंग्रेजी बोलने को ही कप्तानी का पैमाना मानते हैं। अक्षर पटेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले इस पर लेकर खुलकर बात की है।

कप्तानी पर अक्षर ने कही ये बड़ी बात

स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि कई लोग मानते हैं कि, किसी कप्तान की लीडरशिप उसके व्यक्तित्व या अंग्रेजी अच्छी बोलने की क्षमता से जुड़ी होती है, जबकि ऐसा नहीं है। ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले अक्षर ने बताया कि एक अच्छे कप्तान की पहचान उसकी इस क्षमता से होती है कि वह अपने खिलाड़ियों को कितना समझता है और उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे निकलवा पाता है। उन्होंने कहा कि अक्सर लोग क्रिकेटरों को सिर्फ उनकी बोलने की शैली की वजह से कम आंक लेते हैं, जबकि असली नेतृत्व मैदान पर दिखता है, भाषा में नहीं।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान है अक्षर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें