Axar Patel: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत शुक्रवार यानी 14 नवंबर को होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तानी को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कहा, लोग अंग्रेजी बोलने को ही कप्तानी का पैमाना मानते हैं। अक्षर पटेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले इस पर लेकर खुलकर बात की है।
