Get App

Standard Glass Lining ने पेश किए मजबूत नतीजे, ढहते मार्केट में हुई थी शानदार लिस्टिंग

Standard Glass Lining ने कहा कि उसने कंपनी ने हाल ही में आईपीओ के जरिए ₹210 करोड़ जुटाए हैं, जिससे उसकी विकास पहल को बढ़ावा मिला है। इसके साथ ही कंपनी निर्यात को मजबूत करने के लिए यूएसए में एक नई सब्सिडियरी कंपनी स्थापित करने का प्रयास कर रही है, जिसे वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही तक पूरा करने की योजना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 12, 2025 पर 10:50 PM
Standard Glass Lining ने पेश किए मजबूत नतीजे, ढहते मार्केट में हुई थी शानदार लिस्टिंग
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड (SGLTL) ने NSE और BSE पर सफल लिस्टिंग के बाद पहली बार तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

Standard Glass Lining share: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड (SGLTL) ने NSE और BSE पर सफल लिस्टिंग के बाद पहली बार तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 25.02 फीसदी बढ़कर 14.99 करोड़ रुपये हो गया। जबकि दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही में यह 11.99 करोड़ रुपये था। वहीं, बिक्री 1.81% बढ़कर 140.14 करोड़ रुपये हो गई, जबकि दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान यह 137.65 करोड़ रुपये थी।

शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच कंपनी के शेयरों में आज 2.49 फीसदी की गिरावट आई और यह 156.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैप 3,118.05 करोड़ रुपये है।

9M FY25 में कैसे रहे नतीजे

31 दिसंबर को समाप्त 9 महीने की अवधि में कंपनी का टोटल रेवेन्यू सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़कर 454.93 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, इसी अवधि में कंपनी का PAT सालाना आधार पर 45% फीसदी बढ़कर 52.15 करोड़ रुपये हो गया। 31 दिसंबर को समाप्त 9 महीने की अवधि में स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का EBITDA सालाना 42 फीसदी बढ़कर 91.37 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, इसके मार्जिन में 20.09 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें