Get App

शेयर बाजार में 6 महीने जारी रहेगी गिरावट, Stanley Druckenmiller ने क्यों दी यह बड़ी चेतावनी

Druckenmiller ने 2022 Sohn Investment Conference के दौरान कहा, मेरा अनुमान है कि बाजार में कम से कम छह महीने तक मंदी बनी रहेगी। उन्होंने कहा, कुशलता के साथ ट्रेडिंग करने वालों के लिए संभवतः इसका पहला चरण खत्म हो गया है। लेकिन मुझे लगता है कि अभी मंदी के लिए तैयार रहना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2022 पर 1:46 PM
शेयर बाजार में 6 महीने जारी रहेगी गिरावट, Stanley Druckenmiller ने क्यों दी यह बड़ी चेतावनी
स्टैनली ड्रकेनमिलर एक दशक से ज्यादा समय से अरबपति जॉर्ज सोरोज (George Soros) के पैसे का प्रबंधन करते हैं

Stanley Druckenmiller : स्टैनली ड्रकेनमिलर ने वाल स्ट्रीट यानी अमेरिकी शेयर बाजारों के लिए एक बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने आशंका जताई कि अभी छह महीने और बाजार में मंदी बनी रहेगी।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Duquesne Family Office का संचालन करने वाले Druckenmiller ने 2022 Sohn Investment Conference के दौरान कहा, “मेरा अनुमान है कि बाजार में कम से कम छह महीने तक मंदी बनी रहेगी।” उन्होंने कहा, कुशलता के साथ ट्रेडिंग करने वालों के लिए संभवतः इसका पहला चरण खत्म हो गया है। लेकिन मुझे लगता है कि इस मंदी का बाजार अभी आगे भी जारी रहेगा।

2023 में किसी भी समय आएगी मंदी

नैस्डैक कम्पोजिट इंडेक्स अपने पिछले उच्चतम स्तर पर 20 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है, यह बात पारम्परिक रूप से बियर मार्केट पर खरी उतरती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें