Stanley Druckenmiller : स्टैनली ड्रकेनमिलर ने वाल स्ट्रीट यानी अमेरिकी शेयर बाजारों के लिए एक बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने आशंका जताई कि अभी छह महीने और बाजार में मंदी बनी रहेगी।