Star Cement : सीमेंट बनाने वाली कंपनी स्टार सीमेंट (SCL) के शेयरों में आज 11 फीसदी तक की शानदार तेजी देखने को मिली। यह शेयर इंट्राडे में 118.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, अंत में यह आज NSE पर 6.17 फीसदी की बढ़त के साथ 114.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है। इतना ही नहीं, यह शेयर अपने 52-वीक हाई यानी 124.05 रुपये के करीब भी पहुंच गया है, जिसे इसने 12 दिसंबर 2022 को टच किया था। दरअसल, हैवी वॉल्यूम के चलते कंपनी के शेयरों में तेजी आई है।