Get App

Star Cement : सीमेंट बनाने वाली कंपनी का स्टॉक 11% चढ़ा, 52-वीक हाई के करीब पहुंचा शेयर

Star Cement वित्त वर्ष 2024-वित्त वर्ष 2026 के दौरान चरणबद्ध तरीके से अपनी सीमेंट कैपिसिटी को 40 लाख MTPA और क्लिंकर कैपिसिटी को 30 लाख MTPA तक बढ़ाने की योजना बना रही है। अफोर्डेबल हाउसिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के जोर को देखते हुए लॉन्ग टर्म में डिमांड पॉजिटिव बने रहने की उम्मीद है

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड Mar 23, 2023 पर 5:53 PM
Star Cement : सीमेंट बनाने वाली कंपनी का स्टॉक 11% चढ़ा, 52-वीक हाई के करीब पहुंचा शेयर
सीमेंट बनाने वाली कंपनी स्टार सीमेंट (SCL) के शेयरों में आज 11 फीसदी की शानदार तेजी देखने को मिली।

Star Cement : सीमेंट बनाने वाली कंपनी स्टार सीमेंट (SCL) के शेयरों में आज 11 फीसदी तक की शानदार तेजी देखने को मिली। यह शेयर इंट्राडे में 118.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, अंत में यह आज NSE पर 6.17 फीसदी की बढ़त के साथ 114.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है। इतना ही नहीं, यह शेयर अपने 52-वीक हाई यानी 124.05 रुपये के करीब भी पहुंच गया है, जिसे इसने 12 दिसंबर 2022 को टच किया था। दरअसल, हैवी वॉल्यूम के चलते कंपनी के शेयरों में तेजी आई है।

SCL क्लिंकर और सीमेंट बनाती है। पिछले हफ्ते रेटिंग एजेंसी ICRA ने SCL की लॉन्ग-टर्म रेटिंग AA- और शॉर्ट-टर्म रेटिंग A1+ पर बरकरार रखी। लॉन्ग टर्म रेटिंग के आउटलुक को स्टेबल से संशोधित कर पॉजिटिव कर दिया गया है।

क्या है कंपनी का प्लान?

कंपनी वित्त वर्ष 2024-वित्त वर्ष 2026 के दौरान चरणबद्ध तरीके से अपनी सीमेंट कैपिसिटी को 40 लाख MTPA और क्लिंकर कैपिसिटी को 30 लाख MTPA तक बढ़ाने की योजना बना रही है। इसके अलावा, कंपनी 23-MW वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम (WHRS) स्थापित कर रहा है, जिसमें से मार्च 2023 में 12-MW कैपिसिटी चालू होने की उम्मीद है। अन्य 11-MW कैपिसिटी दिसंबर 2024 में चालू होगी। ICRA ने कहा कि इससे बिजली की लागत में बचत होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें