अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शु्क्रवार को कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 5.68 फीसदी की बढ़त के साथ 558.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 32,725 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 674.95 रुपये और 52-वीक लो 477 रुपये है।