Star Health and Allied Insurance Share price: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.24 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 635.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 37,197 रुपये है। इसका 52-वीक हाई 674.95 रुपये और 52-वीक लो 477 रुपये है।
