Get App

Star Health & Allied Insurance Share: ब्रोकरेज फर्म बुलिश, चेक करें टारगेट प्राइस

Star Health & Allied Insurance Share Price: स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के शेयरों में पिछले एक महीने में 10 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 16 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले एक साल में यह स्टॉक 3 फीसदी गिरा है। पिछले दो सालों में स्टॉक में 14 फीसदी की गिरावट आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2024 पर 10:50 PM
Star Health & Allied Insurance Share: ब्रोकरेज फर्म बुलिश, चेक करें टारगेट प्राइस
अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Star Health and Allied Insurance Share price: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.24 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 635.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 37,197 रुपये है। इसका 52-वीक हाई 674.95 रुपये और 52-वीक लो 477 रुपये है।

Star Health and Allied Insurance पर ब्रोकरेज की राय

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के शेयरों में ब्रोकरेज फर्म जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने 04 सितंबर 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 738 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। मौजूदा प्राइस की तुलना में कंपनी के शेयरों में 16 फीसदी से अधिक की तेजी की संभावना बन रही है।

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी ने 2006 में ऑपरेशन शुरू किया और यह भारत की पहली स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस प्रोवाइडर है। यह हेल्थ, पर्सनल, एक्सीडेंट और ट्रैवल (घरेलू और विदेशी दोनों) इंश्योरेंस प्रदान करती है। भारत में इसके पास सबसे बड़े हेल्थ इंश्योरेंस नेटवर्क में से एक है, जिसमें 14,340 से ज्यादा अस्पताल हैं। Q1FY25 में रिटेल हेल्थ प्रीमियम में वृद्धि और नए बिजनेस से बढ़े हुए कंट्रीब्यूशन के साथ नेट अर्निंग प्रीमियम (NEP) 15.7 फीसदी सालाना बढ़कर 3,520 करोड़ रुपये हो गया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें