Get App

IPO Listing: स्टार इमेजिंग एंड पाथ लैब के शेयर 142 रुपये पर सपाट लिस्ट, निवेशक निराश

Star Imaging and Path Lab IPO Listing: स्टार इमेजिंग एंड पाथ लैब के शेयरों की लिस्टिंग सपाट रही। कंपनी के शेयर आज 18 अगस्त को BSE SME प्लेटफॉर्म पर 142 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जो इसका इश्यू प्राइस भी था। यानी इसकी लिंस्टिंग पर निवेशकों को न ही कोई मुनाफा और न ही घाटा हुआ। लिस्टिंग से पहले शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 4% चल रहा था

Vikrant singhअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 10:22 AM
IPO Listing: स्टार इमेजिंग एंड पाथ लैब के शेयर 142 रुपये पर सपाट लिस्ट, निवेशक निराश
Star Imaging and Path Lab IPO Listing: यह आईपीओ 8 अगस्त से 12 अगस्त तक निवेशकों के लिए खोला गया था

Star Imaging and Path Lab IPO Listing: स्टार इमेजिंग एंड पाथ लैब के शेयरों की लिस्टिंग सपाट रही। कंपनी के शेयर आज 18 अगस्त को BSE SME प्लेटफॉर्म पर 142 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जो इसका इश्यू प्राइस भी था। यानी इसकी लिंस्टिंग पर निवेशकों को न ही कोई मुनाफा और न ही घाटा हुआ। लिस्टिंग से पहले शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 4% चल रहा था, जिससे पहले ही संकेत मिल गए थे कि लिस्टिंग पर प्रदर्शन कमजोर रह सकता है।

स्टार इमेजिंग एंड पाथ लैब का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 8 अगस्त से 12 अगस्त तक निवेशकों के लिए खोला गया था। इस आईपीओ का कुल साइज 69.47 करोड़ रुपये था। सब्सक्रिप्शन के दौरान इसे कुल 5.67 गुना बोलियां मिलीं।

सबसे अधिक दिलचस्पी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने दिखाई, जिन्होंने अपने हिस्से को करीब 12.85 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी (NII) में कंपनी को 4.38 गुना अधिक बोली मिली। जबकि रिटेल निवेशकों का हिस्सा 2.32 गुना सब्सक्राइब हुआ।

इश्यू डिटेल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें