Star Imaging and Path Lab IPO Listing: स्टार इमेजिंग एंड पाथ लैब के शेयरों की लिस्टिंग सपाट रही। कंपनी के शेयर आज 18 अगस्त को BSE SME प्लेटफॉर्म पर 142 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जो इसका इश्यू प्राइस भी था। यानी इसकी लिंस्टिंग पर निवेशकों को न ही कोई मुनाफा और न ही घाटा हुआ। लिस्टिंग से पहले शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 4% चल रहा था, जिससे पहले ही संकेत मिल गए थे कि लिस्टिंग पर प्रदर्शन कमजोर रह सकता है।
