तमिलनाडु में राज्य कर अधिकारियों ने चेन्नई में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के बिजनेस ऑपरेशंस के स्थानों में से एक पर रिकॉर्ड्स का इंस्पेक्शन शुरू किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उस पर CGST अधिनियम 2017 के तहत इंस्पेक्शन/सर्च प्रोसिडिंग्स के लिए ऑथराइजेशन, एडिशनल कमिश्नर (ST), इंटेलिजेंस-I (FAC), चेन्नई-6 की ओर से जारी किया गया था।