Get App

Mahindra & Mahindra के रिकॉर्ड्स का इंस्पेक्शन, चेन्नई में टैक्स अधिकारियों की कार्यवाही

Mahindra & Mahindra ने कहा है कि उसने लागू टैक्सेज के शीघ्र भुगतान सहित सभी कानूनों और रेगुलेशंस के अनुपालन के संबंध में हमेशा हाई स्टैंडर्ड्स को बनाए रखा है। कंपनी के अधिकारियों ने जीएसटी अधिकारियों के साथ सहयोग किया और उनकी ओर से मांगे गए सभी स्पष्टीकरण और डिटेल्स का जवाब दिया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 28, 2024 पर 4:13 PM
Mahindra & Mahindra के रिकॉर्ड्स का इंस्पेक्शन, चेन्नई में टैक्स अधिकारियों की कार्यवाही
महिंद्रा एंड महिंद्रा को उम्मीद नहीं है कि कार्यवाही के नतीजे का कंपनी पर कोई मैटेरियल इंपैक्ट पड़ेगा।

तमिलनाडु में राज्य कर अधिकारियों ने चेन्नई में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के बिजनेस ऑपरेशंस के स्थानों में से एक पर रिकॉर्ड्स का इंस्पेक्शन शुरू किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उस पर CGST अधिनियम 2017 के तहत इंस्पेक्शन/सर्च प्रोसिडिंग्स के लिए ऑथराइजेशन, एडिशनल कमिश्नर (ST), इंटेलिजेंस-I (FAC), चेन्नई-6 की ओर से जारी किया गया था।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "जीएसटी अधिकारियों ने रिकॉर्ड्स का इंस्पेक्शन किया है और कुछ जीएसटी कंप्लायंस इश्यूज पर कुछ ऑब्जर्वेशंस दिए हैं। कंपनी के अधिकारियों को सुलह के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स जमा करने की सलाह दी है।"

कंपनी टैक्स अधिकारियों के साथ कर रही पूरा सहयोग

फाइलिंग में आगे कहा गया, "कंपनी के अधिकारियों ने जीएसटी अधिकारियों के साथ सहयोग किया और उनकी ओर से मांगे गए सभी स्पष्टीकरण और डिटेल्स का जवाब दिया। कंपनी आगे भी मांगे गए सभी जरूरी अतिरिक्त डॉक्युमेंट उपलब्ध कराएगी।" महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आगे कहा कि इससे कंपनी के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है। यह सामान्य रूप से जारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें