eMudhra भारत की सबसे महत्वपूर्ण लाइसेंस प्राप्त प्रमाणन प्राधिकरण है। eMudhra भारत की एक लीडिंग लाइसेंस प्राप्त सार्टिफाइंग अथॉरिटी (प्रमाणन संस्था ) है। कंपनी ने अब तक 88,457 चैनल पार्टनरों के जरिए 5 करोंड़ से ज्यादा डिजिटल सिग्नेचर सार्टिफिकेट जारी किए हैं। लेकिन इस भारी प्रतिस्पर्धा वाली इंडस्ट्री में ये स्टॉक 78.81 गुना PE पर लिस्ट होगा। ऐसे में निवेशकों को हमारी सलाह होगी कि वो eMudhra को लेकर सतर्क रहें। ये बातें राइट रिसर्च की फाउंडर सोनम श्रीवास्तव ने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कही है।