Get App

eMudhra के इश्यू से दूर रहें, Delhivery की लिस्टिंग होगी कमजोर लेकिन Venus देगा मुनाफा: सोनम श्रीवास्तव

राइट रिसर्च की फाउंडर सोनम श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले 6 महीनों के अनुभव ने सिखाया है कि खराब माइक्रो इकोनॉमिक स्थितियों में बाजार का बॉटम खोजना एक व्यर्थ का प्रयास है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 21, 2022 पर 3:50 PM
eMudhra के इश्यू से दूर रहें, Delhivery की लिस्टिंग होगी कमजोर लेकिन Venus देगा मुनाफा: सोनम श्रीवास्तव
सोनम श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले हफ्ते की अच्छी रैली के बावजूद कोई भी निश्चित तौर पर यह नहीं कह सकता कि बाजार बाउंस बैक के लिए तैयार है

eMudhra भारत की सबसे महत्वपूर्ण लाइसेंस प्राप्त प्रमाणन प्राधिकरण है। eMudhra भारत की एक लीडिंग लाइसेंस प्राप्त सार्टिफाइंग अथॉरिटी (प्रमाणन संस्था ) है। कंपनी ने अब तक 88,457 चैनल पार्टनरों के जरिए 5 करोंड़ से ज्यादा डिजिटल सिग्नेचर सार्टिफिकेट जारी किए हैं। लेकिन इस भारी प्रतिस्पर्धा वाली इंडस्ट्री में ये स्टॉक 78.81 गुना PE पर लिस्ट होगा। ऐसे में निवेशकों को हमारी सलाह होगी कि वो eMudhra को लेकर सतर्क रहें। ये बातें राइट रिसर्च की फाउंडर सोनम श्रीवास्तव ने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कही है।

इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि रिटेल निवेशकों की तरफ से वीनस पाइप के IPO को जोरदार रिस्पॉन्स मिला है। आईपीओ के आखिरी दिन यह इश्यू 16.31 गुना भरा था। हमें उम्मीद है कि वीनस पाइप की लिस्टिंग प्रीमियम पर होगी। निर्यात बाजार में मजबूत पैठ के साथ वीनस पाइप के रूप में बाजार को एक और मजबूत स्टेनलेस स्टील पाइप और ट्यूब कंपनी मिलेगी।

Delhivery के IPO पर सोनम श्रीवास्तव का नजरिया निगेटिव है। उन्होंने कहा कि इस आईपीओ को रिटेल निवेशकों से बहुत ठंडा रिस्पॉन्स मिला है। वर्तमान में मार्केट का सेंटीमेंट बहुत खराब है। बाजार निगेटिव अर्निंग वाले हाई ग्रोथ टेक स्टॉक्स को पसंद नहीं कर रहा है। ऐसे में इस स्टॉक की लिस्टिंग डिस्काउंट के साथ होती नजर आ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें