इश्योरेंस सेक्टर में आगे मंदी की संभावना नजर आ रही है। जिसके चलते इसके कर-बचत एडवांटेज को नुकसान हो सकता है। वहीं मैन्यूफैक्चरिंग और असेट मैनेजमेंट सेक्टर में आगे अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। ये बातें एनाम होल्डिंग्स (Enam Holdings) के श्रीधर शिवराम ने 6 जुलाई को सीएनबीसी टीवी18 को दिए गए एक साक्षात्कार में कही हैं। एनाम होल्डिंग्स इन्वेस्टमेंट डायरेक्टर श्रीधर शिवराम (Sridhar Sivaram) इश्योरेंस सेक्टर को लेकर बियरिश हैं लेकिन वे फाइनेंशियल सर्विसेज स्पेस में एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को लेकर बहुत बुलिश। उन्का मनना है कि आगे एसेट मैनेजमेंट कंपनियों से काफी अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है। इसके अलावा निवेश के नजरिए से उनको मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनियां भी पसंद हैं।