Index trading : बाजार पर अपनी राय आय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि शुक्रवार को क्लोजिंग में लॉन्ग सौदे लेकर जाने की सलाह दी थी। ट्रेंडिंग बाजार में हमेशा 20 DMA/20 DEMA की गिरावट को खरीदना चाहिए। 22,404 पर निफ्टी का 20 DMA और 22,360 पर 20 DEMA है। अनुज की सलाह है कि पोजीशनल लॉन्ग सौदों में बने रहें। स्टॉप लॉस 22,300 पर रखें। BTST ट्रेडर्स आधी पोजीशन खुलते ही बेचें, बाकी आधी में बने रहें। ICICI बैंक के नतीजे अच्छे लेकिन भाव में अच्छे नतीजे का असर पहले ही दिख चुका है। मारुति के नतीजे कमजोर हैं। इस शेयर की आज पिटाई हो सकती है। RBL बैंक के नतीजे शानदार है। वहीं, BSE शेयर बाजार का आज बड़ा एक्सीडेंट साबित हो सकता है।