Get App

बाजार में रहें लॉन्ग, 25,138 के ऊपर 25,250 तक का तेज मूव दिखाएगा निफ्टी- अनुज सिंघल

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि अगर बाजार को नए शिखर पर फेल होना था तो वो अबतक गिर चुके होते। 25,000 और नए शिखर के ऊपर निफ्टी ट्रेड करने को तैयार है। निफ्टी के साथ मिडकैप, स्मॉलकैप चल रहे हैं। जो कि बुल्स के लिए अच्छी खबर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 28, 2024 पर 8:42 AM
बाजार में रहें लॉन्ग,  25,138 के ऊपर 25,250 तक का तेज मूव दिखाएगा निफ्टी- अनुज सिंघल
निफ्टी बैंक की मंथली एक्सपायरी आज है। निफ्टी बैंक में अब भी पोजीशनल कम्फर्ट नहीं आया है।

आज की बाजार की संभावनाओं पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा ग्लोबल बाजारों के लिए बड़ा दिन है। दुनिया का सबसे बड़ा बाहुबली शेयर आज फोकस में है। आज शाम आएंगे Nvidia के नतीजे आएगे। Nvidia अकेले Nasdaq को 3-4% मूव कर सकता है। ग्लोबल बाजार Nvidia के नतीजों के बाद ही शायद बड़ा मूव देंगे। इधर भारतीय बाजारों के लिए भी Nvidia के नतीजों से पहले का अहम दिन आज है। बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी आज है जबकि निफ्टी और शेयरों की मंथली एक्सपायरी कल है। ऐसे में लॉन्ग रहें, हर गिरावट का इस्तेमाल पोजीशन जोड़ने में करें। निफ्टी में SL को बढ़ाकर 24,850 पर लाएं।

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि अगर बाजार को नए शिखर पर फेल होना था तो वो अबतक गिर चुके होते। 25,000 और नए शिखर के ऊपर निफ्टी ट्रेड करने को तैयार है। निफ्टी के साथ मिडकैप, स्मॉलकैप चल रहे हैं। जो कि बुल्स के लिए अच्छी खबर है।

बाजार पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि पिछले 9 दिनों से बाजार हरे निशान में बंद हुआ। 9 दिनों की तेजी में रोज मार्केट ने मौके दिए है। हर दिन बाजार में लीडरशिप अलग रही है। आज अगर निफ्टी ग्रीन में रहा तो 10 दिन की तेजी होगी। इतिहास में 10 दिनों की लगातार तेजी सिर्फ एक बार हुई थी। अनुज के मुताबिक 24,100 से 25,000 के बीच एक तरफा रैली हुई है। लोग डराएंगे लेकिन आपको डरना नहीं है। Bull मार्केट में कोई टॉप नहीं, bear मार्केट में कोई बॉटम नहीं है। ट्रेडर का काम है ट्रेड लो और SL लगाओ। इन्वेस्टर का काम है अच्छे शेयर अच्छे भाव पर खरीदें। उन्होंने आगे कहा कि अब तो भारतीय बाजारों में FIIs भी खरीदारी करने लगे हैं। यहां से बिकवाली कौन करेगा?: प्रोमोटर या insiders यह देखना होगा। यहां से ब्लॉक डील में सिर्फ बढ़ोतरी होगी। ब्लॉक डील बाजार का तरीका होता है डिमांड पूरी करने का।

निफ्टी पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें