आज की बाजार की संभावनाओं पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा ग्लोबल बाजारों के लिए बड़ा दिन है। दुनिया का सबसे बड़ा बाहुबली शेयर आज फोकस में है। आज शाम आएंगे Nvidia के नतीजे आएगे। Nvidia अकेले Nasdaq को 3-4% मूव कर सकता है। ग्लोबल बाजार Nvidia के नतीजों के बाद ही शायद बड़ा मूव देंगे। इधर भारतीय बाजारों के लिए भी Nvidia के नतीजों से पहले का अहम दिन आज है। बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी आज है जबकि निफ्टी और शेयरों की मंथली एक्सपायरी कल है। ऐसे में लॉन्ग रहें, हर गिरावट का इस्तेमाल पोजीशन जोड़ने में करें। निफ्टी में SL को बढ़ाकर 24,850 पर लाएं।
