Get App

Steel Stocks के लिए बेहतर नहीं रहेगी 2024, ब्रोकरेज ने चार शेयरों के लिए यह टारगेट किया फिक्स

Steel Stocks: इस साल स्टील स्टॉक्स ने निवेशकों को काफी निराश किया। अब अगले साल भी स्थिति अच्छी नहीं दिख रही है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले (Morgan Stanley) के मुताबिक अगले साल 2024 में भी स्टील शेयरों की चाल सुस्त रह सकती है। मॉर्गन स्टैनले ने चार दिग्गज स्टील बनाने वाली कंपनियों के लिए जो टारगेट प्राइस रखा है, वह भी इस सेक्टर में सुस्ती का संकेत दे रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 11, 2023 पर 1:57 PM
Steel Stocks के लिए बेहतर नहीं रहेगी 2024, ब्रोकरेज ने चार शेयरों के लिए यह टारगेट किया फिक्स
कमजोर वैश्विक मैक्रो, घरेलू स्तर पर सप्लाई बढ़ने के चलते मांग सुस्त होने और बेहतर वैल्यूएशन नहीं होने के चलते एक्सपर्ट्स स्टील सेक्टर में सुस्ती की आशंका जता रहे हैं।

Steel Stocks: इस साल स्टील स्टॉक्स ने निवेशकों को काफी निराश किया। अब अगले साल भी स्थिति अच्छी नहीं दिख रही है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले (Morgan Stanley) के मुताबिक अगले साल 2024 में भी स्टील शेयरों की चाल सुस्त रह सकती है। कमजोर वैश्विक मैक्रो, घरेलू स्तर पर सप्लाई बढ़ने के चलते मांग सुस्त होने और बेहतर वैल्यूएशन नहीं होने के चलते ब्रोकरेज स्टील सेक्टर में सुस्ती की आशंका जता रहे हैं। इसके अलावा मॉर्गन स्टैनले ने चार दिग्गज स्टील बनाने वाली कंपनियों के लिए जो टारगेट प्राइस रखा है, वह भी इस सेक्टर में सुस्ती का संकेत दे रहा है।

क्या है Steel Stocks के लिए टारगेट

ब्रोकरेज फर्म ने टाटा ग्रुप (Tata Group) की स्टील कंपनी टाटा स्टील को 120 रुपये के टारगेट प्राइस पर इक्वल वेट रेटिंग दी है जो शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस से करीब 7 फीसदी डाउनसाइड है। इसी प्रकार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) की भी इक्वल-वेट रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 85 रुपये है जो शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस से 13 फीसदी से भी अधिक डाउनसाइड है।

वहीं ब्रोकरेज ने जिंदल स्टील एंड पावर (Jindal Steel & Power) के लिए जो टारगेट रखा है, वह तो शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से 23 फीसदी से भी अधिक डाउनसाइड है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 525 रुपये पर फिक्स किया है। JSW Steel की बात करें तो इसे 620 रुपये के टारगेट प्राइस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। यह टारगेट शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस से 26 फीसदी से भी अधिक डाउनसाइड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें