Steel Stocks: इस साल स्टील स्टॉक्स ने निवेशकों को काफी निराश किया। अब अगले साल भी स्थिति अच्छी नहीं दिख रही है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले (Morgan Stanley) के मुताबिक अगले साल 2024 में भी स्टील शेयरों की चाल सुस्त रह सकती है। कमजोर वैश्विक मैक्रो, घरेलू स्तर पर सप्लाई बढ़ने के चलते मांग सुस्त होने और बेहतर वैल्यूएशन नहीं होने के चलते ब्रोकरेज स्टील सेक्टर में सुस्ती की आशंका जता रहे हैं। इसके अलावा मॉर्गन स्टैनले ने चार दिग्गज स्टील बनाने वाली कंपनियों के लिए जो टारगेट प्राइस रखा है, वह भी इस सेक्टर में सुस्ती का संकेत दे रहा है।