Get App

Stock Crash: स्मॉलकैप आईटी कंपनी का शेयर 20% धड़ाम, लगा लोअर सर्किट, 5 दिनों में 45% गिरा भाव

Magellanic Cloud Share Price: आईटी सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी मैगेलैनिक क्लाउड (Magellanic Cloud) के शेयरों में आज 26 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 20 प्रतिशत तक टूटकर 36.96 रुपये के अपने लोअर सर्किट सीमा पर आ गए। यह इसका नया 52-वीक लो है। पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयरों में करीब 28 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 2:12 PM
Stock Crash: स्मॉलकैप आईटी कंपनी का शेयर 20% धड़ाम, लगा लोअर सर्किट, 5 दिनों में 45% गिरा भाव
Magellanic Cloud Share Price: जुलाई के हाई से स्टॉक में अब तक 65% की गिरावट आ चुकी है

Magellanic Cloud Share Price: आईटी सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी मैगेलैनिक क्लाउड (Magellanic Cloud) के शेयरों में आज 26 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 20 प्रतिशत तक टूटकर 36.96 रुपये के अपने लोअर सर्किट सीमा पर आ गए। यह इसका नया 52-वीक लो है। पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयरों में करीब 28 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। वहीं पिछले 5 दिनों में कंपनी का शेयर 45 प्रतिशत तक क्रैश हो चुका है।

हैरानी की बात यह है कि मैगेलैनिक क्लाउड के शेयरों में ये लगातार गिरावट ऐसे समय में आई है जब कंपनी ने सोमवार को एक नया ऑर्डर मिलने की जानकारी दी थी।

रेलवे से मिला नया ऑर्डर, फिर भी शेयर धड़ाम

मैगेलैनिक क्लाउड ने 24 नवंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे ईस्ट कोस्ट रेलवे से क्रू वॉयस और वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम (CVVRS) की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग का ऑर्डर मिला है। कंपनी के मुताबिक, इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू ₹6 करोड़ है और इसे तीन साल के भीतर पूरा किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें