Get App

Stock Exchange in India: NSE-BSE के अलावा एक और एक्सचेंज, इस कारण जीरोधा के सीईओ नितिन कामत ने कहा ऐसा

Stock Exchange in India: देश में लंबे समय से दो स्टॉक्स एक्सचेंजों NSE और BSE का दबदबा बना हुआ है। ऐसे में तीसरे स्टॉक एक्सचेंज को लेकर कितनी जगह बनती है, इसे लेकर दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) काफी पॉजिटिव हैं। उनका मानना है कि एक और एक्सचेंज के लिए जगह तो है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 7:45 AM
Stock Exchange in India: NSE-BSE के अलावा एक और एक्सचेंज, इस कारण जीरोधा के सीईओ नितिन कामत ने कहा ऐसा
Stock Exchange in India: दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जीरोधा के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत का मानना है कि देश के सबसे ट्रेडिंग वॉल्यूम के हिसाब से देश के सबसे बड़े एक्सचेंज NSE और एशिया के सबसे पुराने एक्सचेंज बीएसई के अलावा एक और स्टॉक एक्सचेंज की जगह है।

Stock Exchange in India: दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जीरोधा के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत का मानना है कि देश के सबसे ट्रेडिंग वॉल्यूम के हिसाब से देश के सबसे बड़े एक्सचेंज NSE और एशिया के सबसे पुराने एक्सचेंज बीएसई के अलावा एक और स्टॉक एक्सचेंज की जगह है। उन्होंने ये बातें हाल ही में सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि अभी जिन सेगमेंट्स में एक्सचेंजों की पहुंच नहीं हुई है, वहां मौके को भुनाने के लिए एक और अहम एक्सचेंज की संभावना बनी हुई है और यह 5-10 साल में हो सकता है। अभी भारतीय स्टॉक मार्केट में एनएसई और बीएसई का दबदबा बना हुआ है।

कहां एक्सचेंज की हैं संभावना?

जीरोधा के सीईओ का मानना है कि एनएसई और बीएसई का मार्केट में काफी दबदबा है लेकिन डेट इंस्ट्रूमेंट्स और म्यूचुअल फंड्स जैसे सेगमेंट में अभी काफी कुछ बाकी है। नितिन का कहना है कि इन पर अभी बीएसई और एनएसई का फोकस नहीं है क्योंकि ये बहुत आकर्षक नहीं हैं। ऐसे में नितिन कामत का मानना है कि इन सेगमेंट्स में लिक्विडिटी बनाने को चुनौती के रूप में लेते हुए एक और एक्सचेंज की जगह बन रही है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले 5-10 साल में एक और एक्सचेंज अस्तित्व में आ सकता है।

अभी कितने एक्सचेंज हैं देश में?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें