Get App

Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को मिले 884 करोड़ के नए ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: एक दिग्गज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को नवंबर में 884 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को MCA से निरीक्षण नोटिस भी मिला है। पिछले कुछ समय से स्टॉक्स पर दबाव दिख रहा है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 7:16 PM
Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को मिले 884 करोड़ के नए ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर
Afcons Infrastructure का शेयर 1 दिसंबर को BSE पर 1.30% की बढ़त के साथ ₹409.60 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: शपूरजी पलोनजी ग्रुप की कंपनी Afcons Infrastructure Ltd को नवंबर महीने में 884 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। ये सभी ऑर्डर मरीन और इंडस्ट्रियल बिजनेस यूनिट के तहत सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लिए हैं।

कंपनी के मुताबिक, ये कॉन्ट्रैक्ट EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कैटेगरी में आते हैं। सभी ऑर्डर नवंबर के दौरान बुक किए गए।

अक्टूबर में भी Afcons ने एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था, जिसकी कुल वैल्यू 576 करोड़ रुपये (GST सहित) थी और यह भी सिविल और संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर कामों के लिए था।

MCA की ओर से निरीक्षण नोटिस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें