Get App

Stock Market : इन 10 फैक्टर्स पर रखें नजर, अगर अगले हफ्ते बाजार में दांव लगाने की है तैयारी

रेलिगेयर ब्रोकिंग के वीपी-रिसर्च अजीत मिश्रा ने कहा, वैश्विक स्तर पर महंगाई की चिंताओं के चलते बाजारों पर भारी दबाव बना हुआ है। संकेतक गिरावट जारी रहने की ओर इशारा कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 12, 2022 पर 11:09 AM
Stock Market : इन 10 फैक्टर्स पर रखें नजर, अगर अगले हफ्ते बाजार में दांव लगाने की है तैयारी
Nifty50 डेली के साथ-साथ वीकली चार्ट पर एक बियरिश कैंडिलस्टिक बना रहा है। इसने एक ही सेशन में 16,400 के साथ-साथ 16,250 का अहम लेवल तोड़ दिया है। इससे बाजार में स्पष्ट घबड़ाहट के संकेत हैं

महंगाई के जोखिम, ग्रोथ की चिंताओं, तेल की ऊंची कीमतों और एफआईआई की बिकवाली से बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ गया है। इसके चलते 10 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान बाजार में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। अकेले शुक्रवार को ही बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 1,000 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही।

सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,466 अंक या 2.63 फीसदी टूटकर 54,303 पर और निफ्टी50 (Nifty50) 382.5 अंक यानी 2.3 फीसदी गिरावट के साथ 16,202 पर बंद हुआ।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के वीपी-रिसर्च अजीत मिश्रा ने कहा, “वैश्विक स्तर पर महंगाई की चिंताओं के चलते बाजारों पर भारी दबाव बना हुआ है। संकेतक गिरावट जारी रहने की ओर इशारा कर रहे हैं।”

बढ़ती अनिश्चितताओं के बीच सैमको सिक्योरिटीज की हेड (इक्विटी रिसर्च) येशा शाह ने निवेशकों को बाजार को स्पष्ट रूप से एक दिशा मिलने तक बेहद सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें