महंगाई के जोखिम, ग्रोथ की चिंताओं, तेल की ऊंची कीमतों और एफआईआई की बिकवाली से बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ गया है। इसके चलते 10 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान बाजार में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। अकेले शुक्रवार को ही बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 1,000 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही।