Stock Market : सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी ने कल higher high और higher low बनाया। अगर गिफ्ट निफ्टी सही है तो हम 23,115 के आसपास खुलेंगे। 23,115 कल के लो और हाई का मिड-प्वाइंट होगा। आज अगर कल का हाई निकला तो बड़ा पॉजिटिव होगा । अगर कल का हाई निकला तो वापस 10/20 DEMA टेस्ट हो सकता है। अलर्ट 10 DEMA 23,340 पर और 20 DEMA 23,430 पर है। मिडकैप और स्मॉलकैप में एक अच्छी रैली देखने की मिल सकती है। मिडकैप और स्मॉलकैप में हर रैली का इस्तेमाल फंसी हुई पोजीशन से निकलने में करें।