Get App

दो दिन बाद शेयर बाजार में तेजी, किन वजहों से सेंसेक्स-निफ्टी 1% उछले; क्या खत्म हो गया इजरायल-ईरान जंग का असर

एनालिस्ट्स का कहना है कि ईरान और इजरायल के बीच जंग तेज होने के बावजूद स्थानीय बाजार में तेल व गैस और IT शेयरों को कम वैल्यू पर खरीदने का रुझान देखा गया। अगर संघर्ष सीमित रहता है, तो बाजार आगे बढ़ने और बुनियादी बातों पर फोकस करने की ओर बढ़ सकता है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 7:57 PM
दो दिन बाद शेयर बाजार में तेजी, किन वजहों से सेंसेक्स-निफ्टी 1% उछले; क्या खत्म हो गया इजरायल-ईरान जंग का असर
BSE मिडकैप इंडेक्स में 0.93 प्रतिशत की तेजी रही, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.38 प्रतिशत चढ़ गया।

मजबूत वैश्विक संकेतों, IT और पेट्रोलियम शेयरों में खरीदारी, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी की बदौलत सोमवार, 16 जून को शेयर बाजारों में दो कारोबारी दिनों के बाद तेजी लौटी। BSE सेंसेक्स 677.55 अंक या 0.84 प्रतिशत उछलकर 81,796.15 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 747.22 अंक बढ़कर 81,865.82 अंक पर पहुंच गया था। NSE निफ्टी 227.90 अंक या 0.92 प्रतिशत चढ़कर 24,946.50 पर बंद हुआ। ईरान-इजरायल संघर्ष छिड़ने से इससे पहले के दो सत्रों में सेंसेक्स 1,396.54 अंक और निफ्टी 422.8 अंक टूटा था।

BSE मिडकैप इंडेक्स में 0.93 प्रतिशत की तेजी रही, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.38 प्रतिशत चढ़ गया। निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्सेज की बात करें तो सबसे ज्यादा 1.57 प्रतिशत की बढ़त आईटी शेयरों में दर्ज की गई। निफ्टी ऑयल एंड गैस 1.11 और निफ्टी रियल्टी 1.32 प्रतिशत चढ़ा।

इजरायल-ईरान संघर्ष को कमतर आंकना शुरू कर सकता है बाजार

एनालिस्ट्स का कहना है कि ईरान और इजरायल के बीच जंग तेज होने के बावजूद स्थानीय बाजार में तेल व गैस और आईटी शेयरों को कम वैल्यू पर खरीदने का रुझान देखा गया। अनुभवी मनी मैनेजर अजय बग्गा के मुताबिक, "इस सप्ताह के अंदर बाजार इजरायल-ईरान संघर्ष को कमतर आंकना शुरू कर सकता है। जब गाजा में पहले युद्ध विराम हुआ था, तो वैश्विक बाजारों में तेजी आई थी। कुछ स्पष्टता आने के बाद इसी तरह की रिकवरी हो सकती है।" क्वांटम एएमसी के चिराग मेहता का कहना है, "अगर संघर्ष सीमित रहता है, तो बाजार आगे बढ़ने और बुनियादी बातों पर फोकस करने की ओर बढ़ सकता है। हमने पिछले कुछ वर्षों में यह पैटर्न देखा है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें