मजबूत वैश्विक संकेतों, IT और पेट्रोलियम शेयरों में खरीदारी, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी की बदौलत सोमवार, 16 जून को शेयर बाजारों में दो कारोबारी दिनों के बाद तेजी लौटी। BSE सेंसेक्स 677.55 अंक या 0.84 प्रतिशत उछलकर 81,796.15 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 747.22 अंक बढ़कर 81,865.82 अंक पर पहुंच गया था। NSE निफ्टी 227.90 अंक या 0.92 प्रतिशत चढ़कर 24,946.50 पर बंद हुआ। ईरान-इजरायल संघर्ष छिड़ने से इससे पहले के दो सत्रों में सेंसेक्स 1,396.54 अंक और निफ्टी 422.8 अंक टूटा था।